Spread the love

सितारगंज विकासखंड में आज समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन पहुंचे और अपने-अपने पंजीकरण कराए।इस अवसर पर उपस्थित संजय जोशी, वरिष्ठ सहायक, समाज कल्याण विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यहां दिव्यांग जनों के लिए रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया है। शिविर में ऐसे सभी लोग जो दिव्यांग हैं, उनका विधिवत पंजीकरण किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांग जनों का आज रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, उन्हें आगामी शिविर में उनकी आवश्यकता के अनुसार व्हीलचेयर, बैसाखी एवं अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।कैंप में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा लोगों को योजनाओं की जानकारी भी दी गई तथा अधिक से अधिक दिव्यांग जनों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई वहीं उपस्थित कुछ लाभार्थियों ने बताया कि हमारे बच्चे दिमाग से दिव्यांग है और यहां से हमें कोई मदद नहीं मिल पा रही है हम चाहते हैं कि जो बच्चे मेंटली तौर पर डिस्टर्ब है सरकार उनको भी मदद करें और सहायता दें इससे हम लोगों की समस्याओं का भी समाधान हो सकेगा

You cannot copy content of this page