
जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के छात्र विवेक बजेठा ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में 21वें नेशनल यूथ फेस्टिवल के अवसर पर आयोजित ओरेटर ऑफ द जोन प्रतियोगिता में वरिष्ठ श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। इस भाषण प्रतियोगिता का विषय था “आर्थिक विकास सांस्कृतिक मजबूती के साथ चलना चाहिए।” विवेक ने निर्धारित विषय पर वाक् कौशल एवं दृढ़ता के साथ अपने विचार व्यक्त किए। इस प्रतियोगिता में ऊधमसिंहनगर एवं नैनीताल जिले के लगभग 22 विद्यालयों के 176 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान सुनिश्चित कर विवेक ने विद्यालय को गौरवान्वित किया है।


विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने विवेक को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि विवेक की यह जीत उनके समर्पण, कड़ी मेहनत तथा उनके गुरुजनों के प्रेरणादायक मार्गदर्शन का प्रमाण है। विद्यालय के निदेशक सुधांशु पंत ने छात्र की इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी। भविष्य में उनके सभी प्रयासों में निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की। विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा सहित सभी अनुभाग प्रमुखों तथा शिक्षकों ने विवेक एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की।








