
खबर पड़ताल


सितारगंज जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे ड्रग्स मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के तहत कोतवाली सितारगंज पुलिस व एसओटीएफ कुमाऊं की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पिपलिया शक्तिफार्म क्षेत्र से मां-बेटे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 61.51 ग्राम स्मैक (हेरोईन) बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों के अनुपालन में 15 जनवरी 2026 को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने अभियुक्ता परमजीत कौर पत्नी दर्शन सिंह (50 वर्ष) को उसके घर के बाहर आंगन से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22.66 ग्राम स्मैक बरामद की, जबकि उसके पुत्र सोनू सिंह (26 वर्ष) के कब्जे से 38.85 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली सितारगंज में एफआईआर संख्या 26/2026 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नशा कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त और प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।








