
गदरपुर । मकर संक्रांति के पावन पर्व एवं कंबोज समाज के पूजनीय बाबा भूमणशाह के 278 वें पावन जयंती कार्यक्रम गुरुद्वारा बाबा भूमणशाह राजपुरा नंबर एक तहसील गदरपुर,उधम सिंह नगर में आयोजित किए गए । बलदेव सिंह ग्रंथी ने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग के उपरांत सर्वत्र सुख शांति की अरदास की गई । इसके बाद सिरसा ,हरियाणा से आए कीर्तनीयों द्वारा गुरु नानक देव जी एवं बाबा भूम्मन शाह की शौर्य गाथा को वर्णित किया गया। वहीं ग्राम वासी दिवंगत शोभाराम के परिवार के भाई जमुना दास ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा भारत के बंटवारे के उपरांत ग्राम राजपुरा में बाबा भुम्मणशाह की स्मृति में गुरुद्वारा स्थापित किया गया , जहां पर हर वर्ष मकर संक्रांति के दिन भारी समागम आयोजित किए जाते हैं एवं गुरु का लंगर भी अटूट बांटा जाता है । इस दौरान दूरदराज से आई संगत के अलावा दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान सजाकर व्यापार किया गया।











