Spread the love

रुद्रपुर। भारत सरकार द्वारा माध्यमिक विद्यालय पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज से वर्ष 2025-26 मे 8वीं व 10वीं कक्षा मे (जो वर्तमान मे 9वीं व 11वीं कक्षा मे है ) ऐसे टॉपर रहकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 141 मेधावी छात्र-छात्राओं जिसमें 75 लड़के 66 लड़कियां जिले भर के 30 सरकारी इंटर कॉलेज से अंतरराज्यीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत 5 दिवसीय जयपुर भ्रमण हेतु 3 बसों को एन झा कॉलेज, रुद्रपुर से विधायक शिव अरोरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विधायक शिव अरोरा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार जो सदैव छात्र हितो व उनके उत्सववर्धन हेतु समय- समय पर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई के तनाव को कम करने के साथ-साथ उनके मनोरंजन, व खेल गतिविधियों का भी विशेष ध्यान रखती है तो वही वर्ष 2025 में जिला उधम सिंह नगर पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में टॉपर रहे छात्र 141 छात्राओं को आज पीएम श्री भ्रमण योजना के अंतर्गत विधायक ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिसमे 5 दिन के टूर मे बच्चे जयपुर बिरला ऑडिटोरियम, हवा महल, जल महल, जंतर मंतर, एलवड म्यूजियम, सवाई मान सिंह स्टेडियम, सगीत कला अकादमी, नेशनल साइंस एकदमी, हाथी गांव, मोम फैक्ट्री, चोखी दाढ़ी जैसे अलग अलग जगाओ पर बच्चोँ को इन 5 दिनों के जयपुर टूर मे भ्रमण करवाया जायेगा।
विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से यह एक अच्छी पहल है जिससे बच्चोँ के घूमने के साथ साथ मानसिक व बौद्धिक विकास होगा ओर नये वातावरण मे काफ़ी कुछ सीखने को मिलेगा।
विधायक शिव अरोरा ने सभी बच्चोँ के सुरक्षित व सुखमय यात्रा हेतु उनको शुभकामनायें प्रेषित की।

इस दौरान वित्त एवं लेखाधिकारी यू एस डांगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, जिला समन्वयक हिमांशु कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी सावेद आलम, राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, नरेश जोशी, अनुराग मिश्रा, मजरी मिश्रा, इजा आर्य, सुभाष सिंह, दिव्या पंत, गौरव बर्गली, हीरा लाल, प्रवीण कुमार, सुनील यादव, जीतेन्द्र कुमार, विपिन सिंह, रामोतार सिंह, मुकेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page