Spread the love


12 राज्यों के 115 पहलवान ने किया था दंगल मे प्रतिभाग

रुद्रपुर। गुरुद्वारा श्री सिंह सभा एवं ग्राम सभा बिंदुखेड़ा के तत्वाधान मे आयोजित 74वा विशाल कुश्ती दंगल मेले का आयोजन बिंदुखेड़ा गांव मे हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी हुआ।
जहाँ मुख़ातिथि के रूप मे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा कुश्ती दंगल मे शामिल हुऐ, जहाँ 12 राज्यों के 115 से भी अधिक पहलवान अपनी किस्मत आजमाने दंगल प्रतियोगिता मे भाग लेने पहुँचे।
तो वही कुश्ती दंगल का फाइनल मुकाबला देखने क्षेत्र के विधायक शिव अरोरा स्वयं मौजूद रहे फाइनल मुकाबला काशीपुर व दिल्ली के पहलवान के बीच हुआ फाइनल की शुरुआत दंगल के मैदान मे विधायक शिव अरोरा की मौजूदगी दोनों पहलवानो के परिचय के साथ हुई।
तो वही विधायक शिव अरोरा ने कहा बिंदुखेड़ा दंगल प्रतियोगिता हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी भव्य आयोजन हुआ जो पिछले 74 साल से आयोजित होता आ रहा है जिसको आयोजन करते हुऐ सिंह सभा कमेटी को दशकों बीत गए जिसकी लोकप्रियता इतनी अधिक है कि इसमें 12 राज्यों के 100 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया वह बड़ी संख्या में आसपास के लोग इसको देखने आए यह बताता है कि दंगल अपने आप में कितना आकर्षक और शानदार होता है।
दंगल के मैदान में दो पहलवानों के बीच जीत हमेशा एक ही होती है लेकिन खेल भावना से हम कुछ सीखने में आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है।
वही फाइनल मुकाबले में काशीपुर के पहलवान अवतार सिंह विजेता व दिल्ली के पहलवान आसिफ उपविजेता रहे।
वही 74वें दंगल प्रतियोगिता में विजेता रहे काशीपुर के अवतार सिंह को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
और इस ऐतिहासिक 74वें दंगल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु कमेटी के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं।
मुख्य रूप से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, तेलंगाना आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों के पहलवान रहे शामिल।

इस दौरान प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा भाजपा धीरेन्द्र मिश्रा, भारतभूषण चुघ, ग्राम प्रधान कावल सिंह, अमरजीत सिंह बीडीसी, हरभजन सिंह,जसपाल सिंह, सोना सिंह, हरप्रीत सिंह, बलकार सिंह, प्रीतम सिंह, हरपाल सिंह, प्रतिम सिंह, जीतेन्द्र संधू, मनोज मदान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page