Spread the love


खबर पड़ताल

सितारगंज गुरुग्राम के काली मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को सुनने के लिए भारी जनसमूह उमड़ पड़ा, जहां क्षेत्र के वरिष्ठजनों ने मंत्री जी द्वारा गुरुग्राम व आस पास किए गए विकास कार्यों पर उन्हें बधाई दी; बैठक का संचालन अमित बैरागी ने किया, वहीं दिलीप मिस्त्री, निखिल हालदार, वासुदेव मांझी, बंतू मंडल, समर भक्त, सुभाष गोलदार, अमित हालदार, विश्वजीत सहित अनेक लोगों ने पीएम आवास योजना की चौहद्दी, चाइना धान पर लगी रोक हटाने की मांग रखी, जबकि ग्राम प्रधान वितिका मिस्त्री ने विद्यालय परिसर में मिट्टी भरान और बच्चों के आवागमन के लिए टायल रोड निर्माण की मांग उठाई; भारी भीड़ को देखकर उत्साहित मंत्री जी ने विकास में सहयोग का आह्वान करते हुए विपक्षियों द्वारा फैलाए जा रहे झूठ से सतर्क रहने की अपील की और कहा कि राजनगर में बन रही फैक्ट्री का विरोध कुछ साजिशकर्ता कर रहे हैं जो शक्ति फार्म का विकास और स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिलने देना चाहते, ऐसे तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है; मंत्री ने गुरुग्राम में टायल्स रोड निर्माण तथा आगामी बरसात से पहले विद्यालय परिसर में मिट्टी भरान की घोषणा की, साथ ही पीएम आवास की चौहद्दी को केंद्र सरकार की योजना बताते हुए मुख्यमंत्री से बात कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया और चाइना धान पर लगी रोक को लेकर दलदली भूमि के संदर्भ में डीएम से वार्ता की बात कही; बैठक में बीडीसी सदस्य लक्ष्मी मंडल, पूर्व प्रधान अतेंद्र भुल्लर बिट्टू भाई न्यू पंजाबी ढाबा शेफाली मंडल, दीपक सरकार, प्राण बढ़ई, दीपक हालदार, पूजा साना, कविता साना, दीपक कर, रितेश, मनोज मंडल, कालीपद, सूरज, राजा, विभूति, राम, राजीव, मनोज खान, असित, शिव राय, गोपाल, तुषार, सुदीप, दीपचंद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page