
गदरपुर । पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान समिति द्वारा आयोजित किए गए 10 दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया । रविवार को कौतिक मेले के आखिरी दिन लोक गायक गजेंद्र राणा, माया उपाध्याय, नवीन पाठक, रितेश जोशी के गीतों पर श्रोता झूम उठे उनके गाए गीतों ,”बजे मुरली, लीला घसियारी ,चांदी का पालना, हल्द्वानी बाजार में झुमका गिर गयो और छोरी छलाया” ने मेले में चार चांद लगा दिए हास्य व्यंग्य के कलाकार आनंद बल्लभ भट्ट ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को हंसने मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया । लोक गायक नवीन पाठक ने तो नंदा सुनंदा गीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गजेंद्र राणा ने महानंदा राजजात की डोली की प्रस्तुति से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। समिति द्वारा कलाकारों, समिति सदस्यों, आगंतुक मुख्य अतिथियों एवं मीडिया कर्मियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस दौरान बाल का अध्यक्ष मनोज गुंबर भाजपा प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा, पूर्व जिपं सदस्य त्रिनाथ विश्वास, प्रेस क्लब अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा,समाजसेवी लाल मोहम्मद बादशाह,पूर्व पालिकाध्यक्ष लीलावती,अनिल सिंह,चंदा जोशी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने लगे हुए मेले में झूले खान-पान के स्टालों पर जमकर खरीदारी की।










