Spread the love

गदरपुर। लाल बादशाह के नाम से विख्यात समाजसेवी लाल मोहम्मद द्वारा ठंड से बचाव के लिए सैकड़ो वृद्ध,दिव्यांग,विधवा एवं अन्य गरीब तबके के लोगों को गर्म रजाईयां बांटकर मानवता का परिचय देते हुए उनकी जरूरतों को पूरा किया। राजकीय इंटर कॉलेज गदरपुर उधम सिंह नगर में आयोजित उत्तरायणी कौतिक मेले कार्यक्रम के दौरान लाल मोहम्मद द्वारा पर्वतीय उत्थान समिति के सहयोग से सैकड़ो पात्रों को गर्म रजाइयों का वितरण किया गया। लाल मोहम्मद का कहना था कि सभी जरूरतमंदों एवं आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की सहायता करना हम सभी का फर्ज बनता है उनके द्वारा पूर्व में भी समाज सेवा की कई कार्य किया जा चुके हैं जो कि लगातार निरंतर जारी हैं।

You cannot copy content of this page