Spread the love


आज राजकीय चिकित्सालय एल.डी. भट्ट में नेत्र विभाग द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता आशीष गुप्ता एवं अजय अग्रवाल उपस्थित रहे। साथ ही चिकित्सालय के सी.एम.एस. डॉ. दीक्षित, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. गीतांजली तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ संस्था के अध्यक्ष विकास जैन एवं प्रियांशु वंशल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया और इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों को समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
शिविर के अंतर्गत चयनित मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए। सभी ऑपरेशन अनुभवी नेत्र चिकित्सक डॉ. गीतांजली तिवारी द्वारा आधुनिक तकनीक से संपन्न कराए गए। चिकित्सालय प्रशासन द्वारा मरीजों की जांच, ऑपरेशन एवं देखभाल की समुचित व्यवस्था की गई थी।
अतिथियों एवं चिकित्सकों ने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो पाती हैं। कार्यक्रम के समापन पर अस्पताल प्रशासन एवं आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।

You cannot copy content of this page