Spread the love

किच्छा में व्यापारियों ने मंगलबाजार बंद करने की मांग

किच्छा। नगर क्षेत्र में लगने वाले मंगल बाजार को बंद कराने की मांग को लेकर व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी के माध्यम से दिया गया। ज्ञापन सौंपने पहुंचे व्यापारियों का कहना था कि मंगल बाजार के कारण स्थानीय दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है।देवभूमि व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष जगरूप सिंह ‘गोल्डी’ के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल तहसील पहुंचा। इस दौरान व्यापारियों ने प्रशासन को अवगत कराया कि मंगल बाजार में अव्यवस्थित ढंग से दुकानें लगाई जाती हैं, जिससे न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि आसपास के दुकानदारों के व्यवसाय पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बताया कि स्थायी दुकानों पर किराया, बिजली बिल और अन्य करों का बोझ होता है, जबकि अस्थायी बाजार में लगने वाली दुकानों पर इस तरह का कोई नियंत्रण नहीं है।
व्यापारियों का कहना था कि मंगल बाजार में बाहरी लोग भी आकर दुकानें लगाते हैं, जिससे स्थानीय व्यापारियों की आय में गिरावट आ रही है। इसके साथ ही बाजार में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई बार शिकायतें सामने आ चुकी हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मंगल बाजार को पूरी तरह बंद किया जाए, जिससे स्थायी व्यापारियों को राहत मिल सके।
ज्ञापन देने वालों में केशव लहिया (अध्यक्ष, रेडीमेड यूनियन), इरशाद अहमद, नदीम, लाइक अहमद, चंदन गुप्ता, जीवन, सिराज, संदीप बजाज , राधेश्याम अरोड़ा, नितिन अरोड़ा, गोविन्द राम अरोड़ा, हरपाल राठौर, सत्येंद्र, सनी पांडे, गुलशन चावला ,कामिल और संदीप मलिक सहित कई व्यापारी शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर प्रशासन से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की।
इस अवसर पर तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने ज्ञापन प्राप्त कर व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा तथा नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page