Spread the love


गदरपुर । कोतवाली गदरपुर पुलिस ने अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल तथा एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
दिनांक 08 जनवरी 2026 को वादी मुकदमा सुरेश पुत्र जागन सिंह निवासी रामजीवनपुर नंबर-03, गदरपुर द्वारा कोतवाली गदरपुर में तहरीर दी गई थी कि उनकी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर UK06AC0188, रंग काला) को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली गदरपुर में मुकदमा संख्या 11/2026 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना अपर उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह मेहरा को सौंपी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद ऊधम सिंह नगर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अपराध/पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
दिनांक 09 जनवरी 2026 की रात्रि चेकिंग के दौरान सकैनिया-गदरपुर मुख्य सड़क स्थित कैलाशपुरी तिराहे के पास से अभियुक्त कुलवंत सिंह उर्फ काकू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम कामरेड का डेरा, थाना केलाखेड़ा, जिला ऊधम सिंह नगर ,राजेंद्र उर्फ राजू पुत्र सरजीत सिंह निवासी ग्राम गुलाब सिंह का मजरा, थाना केलाखेड़ा, जिला ऊधम सिंह नगर को चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने उक्त मोटरसाइकिल को कुछ दिन पूर्व गदरपुर राजकीय इंटर कॉलेज में लगे उत्तरायणी मेले से चोरी किया गया था।अभियुक्त कुलवंत सिंह उर्फ काकू की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ,जिसके संबंध में कोतवाली गदरपुर में मुकदमा संख्या 12/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को बरामद माल सहित माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

You cannot copy content of this page