Spread the love

रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज प्राचीन मोटा महादेव मंदिर, बेलनाग करतारपुर रोड, रुद्रपुर में पहुंचकर भगवान शिव के प्राचीन शिवलिंग पर विधिवत जलाभिषेक कर कार्यकर्ताओं के साथ ॐ नमः शिवाय मंत्र का सामूहिक जाप कर सोमनाथ मंदिर की अखंडता एवं सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए प्रार्थना व संकल्प लिया।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि जनवरी 1026 में गजनी के महमूद द्वारा सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण कर उसे ध्वस्त किया गया था। वर्ष 2026 में इस बर्बर आक्रमण के 1000 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। सोमनाथ मंदिर की एक हजार वर्षों की सहनशीलता, पुनरुत्थान और निरंतरता को रेखांकित करने के उद्देश्य से इस वर्ष को “सोमनाथ स्वाभिमान पर्व” के रूप में मनाया जा रहा है। कहा कि तमाम उतार–चढ़ाव के बावजूद सोमनाथ मंदिर आज भी अपनी भव्यता और गौरव के साथ खड़ा है, जो सनातन संस्कृति की अमरता और सामूहिक प्रयासों का प्रतीक है। वर्ष 2026 में मंदिर के पुनर्निर्माण के 75 वर्ष भी पूर्ण हो रहे हैं।
पूर्व विधायक श्री शुक्ला ने बताया कि 1026 का आक्रमण 8, 9 एवं 10 जनवरी तक तीन दिनों तक चला था। इस ऐतिहासिक घटना को स्मरण करते हुए तथा सोमनाथ की अखंडता को नमन करने हेतु भाजपा के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 10 जनवरी को प्रदेश के सभी शिवालयों में ॐकार मंत्र के जाप का संकल्प लिया गया है। इसी क्रम में किच्छा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मयंक तिवारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ करतारपुर रोड स्थित प्राचीन शिवालय में जलाभिषेक कर ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप किया गया तथा सोमनाथ मंदिर की अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया गया।इस दौरान मंडल अध्यक्ष मयंक तिवारी नीरज खुग्गर, शिव प्रकाश तिवारी, संदीप कुशवाहा, जोगेंद्र सिंह जिंदू, अंकित पाठक, नारायण पाठक, राम कुमार पांडे, रमेश चतुर्वेदी, बंटी खुराना, राजेश कश्यप समेत समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page