Spread the love

नानकमत्ता:(अश्वनी दीक्षित ) उधम सिंह नगर के सीमावर्ती थाना नानकमत्ता क्षेत्र में नशे के खिलाफ चल रहे सख्त अभियान के तहत पुलिस ने एक बेहद अहम और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले नशा तस्करी नेटवर्क की कड़ी पर प्रहार किया है। बुधवार रात सघन चेकिंग अभियान के दौरान नानकमत्ता पुलिस टीम ने 19 ग्राम स्मैक/हेरोइन और तस्करी में प्रयुक्त केटीएम मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जिनमें दो आरोपी नेपाल के कंचनपुर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में ग्राम बिछाई थाना टनकपुर निवासी 22 वर्षीय हर्षित चंद पुत्र मुकेश चंद के साथ नेपाल निवासी 27 वर्षीय संतोष बराल पुत्र सुभाष बराल और 22 वर्षीय अरविंद रावल पुत्र लक्ष्मण रावल शामिल हैं, जिनके कब्जे से अलग-अलग मात्रा में स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में स्मैक की सप्लाई, सीमापार नेटवर्क और स्थानीय लिंक से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर बड़े तस्करों तक पहुंचने की तैयारी की जा रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई से नानकमत्ता सहित पूरे सीमावर्ती क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं पुलिस की सख्ती को नशे के खिलाफ चल रही मुहिम की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

You cannot copy content of this page