Spread the love

खबर पड़ताल

सितारगंज समाजसेवी महेश मित्तल के पिता एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिक जगदीश मित्तल का बुधवार को 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया, वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे सितारगंज क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया। व्यापारिक, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, मंडल अध्यक्ष मुकेश सनवाल, पूर्व मंडी समिति चेयरमैन अमरजीत कटवाल, हज कमेटी अध्यक्ष खतीब मलिक, ब्लॉक प्रमुख उपकार सिंह बल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गुरजीत सिंह, नगर पालिका चेयरमैन सुखदेव सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता शिव कुमार मित्तल, राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष सौरभ सिंघल, प्रांतीय व्यापार मंडल अध्यक्ष सोनू गर्ग, संदीप गुप्ता सोनू,पवन अग्रवाल, दीपेन्द्र सिंघल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता व नगरवासी शामिल रहे, जिन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

You cannot copy content of this page