
गदरपुर। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित महान नगर कीर्तन का आयोजन श्रद्धा भावना से किया गया । गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित हर वर्ष की भांति आयोजित किये जा रहे नगर कीर्तन का शुभारंभ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गदरपुर की कमेटी द्वारा सकैनिया क्षेत्र के गुरुद्वारा साहिब ग्राम कनकटा से करवाया गया । नगर कीर्तन से पूर्व गुरुद्वारा साहिब ग्राम कनकटा में गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी सजाई गई, जिसके सम्मुख पांच प्यारों की मौजूदगी में मुख्य सेवादार भाई सुरेंद्र सिंह द्वारा गुरबाणी पाठ और भाई राजेंद्र सिंह द्वारा नगर कीर्तन की आरंभता की अरदास की गई तथा “बोले सो निहाल,सत श्री अकाल ” का जयकारा बोलकर नगर कीर्तन को शुरू किया गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा ग्राम कनकटा से चलकर सकैनिया/कुआंखेड़ा मोड,राजपुरा फॉर्म,राजपुरा नंबर दो एवं कालोनी,राजपुरा नंबर 1, बजर पट्टी,बिजली घर कॉलोनी,मजरा शीला,ग्राम लखनऊ मोड़, सकैनिया मोड होते हुए मुख्य बाजार के रास्ते गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर में शाम को संपन्न हुआ । इस दौरान स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा शब्द कीर्तन करते हुए माहौल को भक्ति मय बनाया गया,रागी भाई हरजोत सिंह द्वारा नगर कीर्तन में शबद गुरबाणी गुर इतिहास श्रवण कराया गया । अकाल गतका अखाड़ा गदरपुर की टीम द्वारा हैरत अंगेज शस्त्र विद्या के कर्तव्य दिखाए गए जिसका लोगों द्वारा सतनाम वाहेगुरु का जाप करते हुए स्वागत किया गया। वही फेयर लैस गतका टीम के गुरमत सिंह द्वारा आजाद पक्षी बाज का प्रदर्शन करते हुए लोगों को बाज के विषय में जानकारी दी।इस दौरान भारी संख्या में संगत ने सहभागिता करते हुए एक दूसरे को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रदान कीं । नगर कीर्तन मार्ग में विभिन्न प्रकार के प्रसाद एवं गुरु के लंगर के अलावा चाय/दूध आदि का प्रसाद वितरण किया गया। नगर कीर्तन में श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल गदरपुर,श्री गुरु हरगोबिंद साहिब स्कूल खेमपुर/अब्दुल्ला नगर के बच्चों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन एवं शब्द कीर्तन किया । इस अवसर पर पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान समिति, श्री सनातन धर्म सभा गदरपुर, कम्बोज सभा गदरपुर, पंजाबी सभा गदरपुर,व्यापार मंडल गदरपुर,नगर पालिका परिषद गदरपुर सहित विभिन्न संगठनों के अलावा ग्राम मजरा सीला में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा भी नगर कीर्तन में पुष्प वर्षा एवं प्रसाद वितरण करते हुए शुभकामनाओं के साथ प्रतिभाग किया गया । इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंदसर नवाबगंज के मुख्य सेवादार वीर अनूप सिंह, प्रचंड खालसा दल के बाबा बलकार सिंह, विधायक अरविंद पांडे ,पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर एवं गुंजन सुखीजा ने भी शुभकामनाएं प्रदान की ।










