Spread the love

सैकड़ों समर्थकों संग उत्तराखण्ड बार काउंसिल चुनाव के लिए भरा नामांकन

नैनीताल। उत्तराखण्ड बार काउंसिल चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को हल्द्वानी बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव राजन सिंह मेहरा ने सैकड़ों समर्थक अधिवक्ताओं के साथ बार काउंसिल कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन के दौरान अधिवक्ताओं में खासा उत्साह दिखा नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में राजन सिंह मेहरा ने कहा कि उनका चुनाव लड़ने का उद्देश्य प्रदेश के अधिवक्ताओं के अधिकारों और हितों की मजबूती से पैरवी करना है उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में लगभग 15 हजार अधिवक्ता मतदाता पंजीकृत हैं लेकिन अब तक उन्हें पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल सकी हैं राजन मेहरा ने कहा कि निर्वाचित होने पर वे प्रत्येक अधिवक्ता को कम से कम 10 लाख रुपये का कैशलेस मेडिक्लेम 25 लाख रुपये तक का डेथ क्लेम वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए पेंशन सुविधा नए अधिवक्ताओं के लिए प्रोत्साहन राशि तथा अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने के लिए संघर्ष करेंगे उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज की सुरक्षा सम्मान और सामाजिक सुरक्षा उनकी प्राथमिकता में सर्वोपरि है नामांकन के अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की मौजूदगी रही।

You cannot copy content of this page