
सितारगंज का चर्चित अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को समाप्त हो गया है भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों का धरना तीन सूत्री मांगों को लेकर पिछले 2 वर्ष से चल रहा था प्रशासन की लंबी वार्ता के बाद उनके क्षेत्र में डॉक्टरों की टीम और पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं भू मलिकाना अधिकार का मामला अभी अटका हुआ है सत्येंद्र कुमार नगर पालिका धरना स्थल से वीरेंद्र नगर मोड़ तक पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया, दो साल बाद मां अपने पुत्र सतेन्द्र से गले लगकर रोने लगी साथ ही सत्येंद्र कुमार की आंखों में भी आंसू आ गए , वीरेंद्र नगर से लौका गांव तक ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस की शक्ल में सत्येंद्र ग्रामीणों संग अपने घर पहुंचे वहां पारंपरिक रीति रिवाज से गृह प्रवेश हुआ ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखने को मिला लोगों ने ढोल नगाड़ों पर नाच गाना भी किया। सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।










