Spread the love

सितारगंज भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार दो वर्षों से लगातार तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे जिसको लेकर प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद अब समाप्त हो गया है जिसके बाद सोमवार को डॉक्टर का पैनल भी विरेन्द्र नगर के बारात घर में बैठा जहां ग्रामीणों के स्वास्थ्य संबंधित जांच हुई और मुफ्त दवाएं वितरित की तीन सदस्यीय डॉक्टर के पैनल ने लगभग 100 मरीजो का उपचार कर मुफ्त दवाएं दी,वही रिरेंद्र नगर चौराहे पर पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं ग्रामीणों में डॉक्टर का पैनल और पुलिसकर्मी बैठने पर हर्ष का माहौल है ग्रामीणों ने भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार एवं उनकी टीम और प्रशासन का धन्यवाद भी किया। आपको बता दें कि भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पिछले दो वर्षों से नगर पालिका परिषद में ग्रामीणों संग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे उनकी मांग थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में 60 वर्षों से रह रहे लोगों को मालिकाना हक मिले और अपराध को रोकने के लिए पुलिस बीट चौकी और उपकेंद्र में डॉक्टरों की मांग की थी। शनिवार देर शाम तक प्रशासन के साथ वार्ता के बाद पुलिस टीम और सप्ताह में दो दिन डॉक्टरों का पैनल पर प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राजी हो गए थे जिसके बाद आज सोमवार को डॉक्टरों का पैनल और पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं गोठा,वीरेंद्र नगर और लौका के ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधित लाभ मिल रहा है।

You cannot copy content of this page