Spread the love

  • लौट आई परिजनों के चेहरे पर मुस्कान
  • रोडवेज बस में छूट गया था दस माह का मासूम

रूद्रपुर। माता-पिता से बिछुड़े दस माह के मासूम को महापौर विकास शर्मा की त्वरित पहल और मानवीय संवेदनशीलता के चलते सुरक्षित रूप से उसके परिवार से मिलाया गया। कई घंटों की बेचैनी और चिंता के बाद जब मासूम सकुशल मिला, तो परिजनों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ झलकने लगी। इस दौरान परिजनों ने महापौर विकास शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए उनकी तत्परता की सराहना की।

लालपुर निवासी दंपत्ति रोहित रस्तौगी और उनकी पत्नी रूपा कुमारी शुक्रवार दोपहर अपने दस माह के पुत्र मन्नू के साथ मुरादाबाद जाने के लिए रोडवेज बस स्टेशन पहुंचे थे। मुरादाबाद जाने वाली बस के चलने में कुछ समय शेष था। इसी बीच पति-पत्नी शौचालय जाने के लिए बस में पहले से सवार एक कॉलेज छात्रा सिमरन को कुछ देर के लिए बच्चे की देख रेख का आग्रह कर चले गए। दुर्भाग्यवश इसी दौरान बस चल पड़ी और मासूम मन्नू छात्रा की गोद में ही रह गया, जबकि उसके माता-पिता बस स्टेशन पर ही छूट गए। अचानक यह स्थिति सामने आने पर छात्रा सिमरन घबरा गई। उसे आशंका हुई कि कहीं कोई जानबूझकर बच्चा उसके पास छोड़कर न चला गया हो। समझदारी दिखाते हुए उसने बस को नगर निगम कार्यालय के सामने रुकवाया और मासूम के माता-पिता की तलाश शुरू की।

इसी बीच अपने कार्यालय में मौजूद महापौर विकास शर्मा को घटना की जानकारी मिली। उन्होंने बिना विलंब किए नगर निगम के बाहर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। महापौर ने तुरंत पुलिस अधिकारियों को सूचना दी और मीडिया को भी मौके पर बुलाया। मीडिया के माध्यम से अपील जारी की गई कि यदि कोई इस बच्चे या उसके माता-पिता को पहचानता हो, तो तत्काल नगर निगम या पुलिस से संपर्क करे। जब तक परिजनों का पता नहीं चल सका, तब तक महापौर ने मासूम को अपने कर्मचारी सुनील की देखरेख में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।

उधर, बच्चे के बस में छूट जाने की जानकारी मिलते ही माता-पिता और अन्य परिजन घबराहट में बस का पीछा करते हुए रामपुर तक पहुंच गए। वहां बस मिलने पर उन्हें जानकारी मिली कि जिस किशोरी को मां बाप ने बस में बच्चा सौंपा था वह बच्चे को लेकर रूद्रपुर नगर निगम के सामने उतर गई थी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया, जहां से उन्हें बताया गया कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। सूचना मिलने के बाद परिजन तत्काल महापौर विकास शर्मा के कार्यालय पहुंचे। यहां पुलिस और महापौर की मौजूदगी में मासूम मन्नू को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। अपने बच्चे को सकुशल पाकर माता-पिता भावुक हो उठे और सभी ने राहत की सांस ली।

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने मीडिया का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और साथ ही माता-पिता को भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही से बचने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि थोड़ी-सी सावधानी बड़े हादसे को टाल सकती है।

You missed

You cannot copy content of this page