Spread the love

सितारगंज:नगर स्थित स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित ‘एक्सप्लोरिका 2025’ ने विज्ञान, कला और संस्कृति के त्रिवेणी संगम के रूप में क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई, जहाँ विद्यार्थियों की प्रतिभा, रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच पूरे वैभव के साथ सामने आई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख उपकार सिंह बल तथा विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह (चीकाघाट) की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भव्यता प्रदान की, वहीं डॉ. बृजेश दुबे (सीबीएसई रिसोर्स पर्सन), संदीप नथानी (प्रधानाचार्य, माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल) और देवांशु शर्मा (एआई रिसर्च इंजीनियर) जैसे उच्च-प्रोफ़ाइल निर्णायकों ने विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट्स का सूक्ष्म मूल्यांकन किया। दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान आधारित स्किट ने अंधविश्वास के विरुद्ध जागरूकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का सशक्त संदेश दिया, जिसे अभिभावकों और अतिथियों ने जमकर सराहा। कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नवाचारी वैज्ञानिक मॉडल्स ने भविष्य के वैज्ञानिकों की झलक दिखाई, जिनकी सराहना करते हुए निर्णायकों ने विद्यालय के शैक्षिक वातावरण की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को प्रमाण-पत्र व ट्रॉफी प्रदान की गई। विद्यालय प्रबंधक पलविंदर सिंह औलख और प्रधानाचार्या श्रीमती कमलजीत कौर औलख ने आयोजन को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त कदम बताते हुए समस्त अतिथियों, शिक्षकों, समन्वयकों और विद्यार्थियों को बधाई दी, जिससे ‘एक्सप्लोरिका 2025’ क्षेत्र में शिक्षा, नवाचार और संस्कृति के एक यादगार महोत्सव के रूप में स्थापित हो गया।

You cannot copy content of this page