
काशीपुर-थाना आई टी आई महुआखेडागंज स्थित टोसा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में हुई चौकीदार की हत्या का काशीपुर पुलिस ने मात्र तीन दिन में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद इलाके में फैली सनसनी के बीच पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पूरे मामले की परतें खुल गई हैं।दिनांक 28 दिसंबर 2025 को थाना आईटीआई पुलिस को सूचना मिली कि महुआखेडागंज स्थित एक बंद पड़ी फैक्ट्री के अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने फैक्ट्री गेट के अंदर करीब 54 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया। जांच में मृतक की पहचान कर्मवीर पुत्र रंजीत सिंह, निवासी सैदरपुर, थाना औरंगाबाद, जनपद बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई, जो उक्त फैक्ट्री में चौकीदार के रूप में कार्यरत था। मोबाइल छोड़कर फरार हुआ था आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक के साथ फैक्ट्री में ही काम करने वाला उसका रिश्तेदार अपरान्त पुत्र योगेन्द्र सिंह घटना के बाद मौके से अपना मोबाइल फोन छोड़कर फरार हो गया था। इस आधार पर मृतक के पुत्र रिंकू कुमार की तहरीर पर थाना आईटीआई में मु0अ0सं0-322/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
CCTV फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों से खुली हत्या की गुत्थी
विवेचना के दौरान पुलिस ने CCTV कैमरों का गहन विश्लेषण, सर्विलांस और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की तलाश तेज की। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर बुलंदशहर भेजी गईं।दिनांक 01 जनवरी 2026 को पुलिस ने मुख्य आरोपी अपरान्त पुत्र योगेन्द्र सिंह (उम्र 25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।
नशे में हुई दरिंदगी, रिश्तों को किया शर्मसार
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह नशे का आदी है और मृतक उसका रिश्ते में चाचा लगता था। दोनों फैक्ट्री परिसर में एक ही कमरे में रहते थे।
आरोपी के अनुसार 27 दिसंबर की शाम शराब और गांजा पीने के बाद मृतक द्वारा कथित रूप से गलत हरकत किए जाने पर दोनों के बीच विवाद हुआ। गुस्से और नशे की हालत में आरोपी ने पहले मृतक का गला दबाया और फिर पास पड़ी ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी को न्यायालय में किया जा रहा पेश
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम, प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह रौतेला, उप निरीक्षक पुष्कर दत्त भट्ट,अपर उप निरीक्षक सोमवीर सिंह,कानि0 योगेश पाण्डे,कानि0 योगेश चौधरी,कानि0 राजेश भट्ट,कानि0 298 दीपक प्रसाद,कानि0 690 दिनेश तिवारी,कानि0 दीपक जोशी , आदि शामिल रहे।










