Spread the love

गदरपुर । भारतीय किसान यूनियन की ब्लॉक स्तरीय मासिक बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए । नवीन अनाज मंडी सभागार में बैठक की अध्यक्षता सरदार गुरमीत सिंह द्वारा की गई । भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मक्कड़ ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के उपरांत पारित किए गए प्रस्तावों की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि देश के समस्त किसानों से सहकारी व सरकारी धान क्रय केदो द्वारा क्रय किए गए धान का भुगतान किसानों को शीघ्र किए जाने, आवारा पशुओं से रोजाना मार्ग दुर्घटनाएं हो रही है तथा फसलों की भी क्षति हो रही है इस गंभीर समस्याओं का तत्काल समाधान किए जाने ,वर्ग चार व वर्ग 5 व अन्य सभी वर्गों की भूमि पर काबिज किसानों को पूर्व की भांति नजराना लेकर भूमि धरी अधिकार दिए जाने तथा कृषि भूमि का बंदोबस्त विभाग द्वारा जो बंदोबस्त किया गया था उसमें मार्ग व नालियों को न दर्शाकर बची भूमि को वर्ग 5 में दर्ज किया गया है जो कि सरासर गलत है भारतीय किसान यूनियन इसका पुरजोर विरोध करती है, आदि प्रस्ताव पारित किए गए । इस मौके पर विनोद कुमार ,अशोक कुमार सेठी, विरेंदर सिंह,सुरेंद्र सिंह ,प्रीत सिंह हरभजन सिंह, गुरनवीर सिंह, लुकमान अली, अशोक कुमार सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page