
लालपुर।शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए आज नगर पंचायत लालपुर में स्वच्छता कर्मियों को गरम जैकेटें वितरित की गईं। यह सेवा किच्छा विधायक माननीय तिलक राज बेहड के मार्गदर्शन में नगर अध्यक्ष (कांग्रेस), लालपुर श्री नरेश खुराना के सौजन्य से आयोजित की गई।
इस अवसर पर विधायक तिलक राज बेहड ने कहा कि “स्वच्छता कर्मी हमारे समाज की नींव हैं। कड़ाके की ठंड, बरसात या भीषण गर्मी—हर परिस्थिति में ये कर्मयोगी नगर को स्वच्छ रखने का कार्य करते हैं। इनके बिना किसी भी शहर की कल्पना संभव नहीं है। इनकी सुरक्षा, सम्मान और सुविधाओं का ध्यान रखना सरकार और समाज दोनों की सामूहिक जिम्मेदारी है। कांग्रेस पार्टी हमेशा ऐसे कर्मयोगियों के साथ खड़ी रही है और आगे भी उनके हितों के लिए संघर्ष करती रहेगी।”नगर अध्यक्ष नरेश खुराना ने कहा कि यह पहल सफाई कर्मियों के प्रति सम्मान और संवेदना का प्रतीक है। समाज के हर वर्ग को उनके योगदान को समझते हुए सहयोग करना चाहिए।कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य गुरदास कालड़ा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणजीत सिंह, कैलाश जोशी, डॉक्टर गिल, हाजी शरीफ, श्रीराम शर्मा, मेजर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस मानवीय एवं सामाजिक पहल की सराहना की।










