Spread the love

नुक्कड़ नाटक सुरों का दृश्य, हरिश्चंद्र,सर्कस और सन्नाटा आदि किए गए आयोजित

गदरपुर। क्षेत्र के प्रतिष्ठित मोनाड पब्लिक स्कूल में छात्रवास में रहने वाले छात्रों के द्वारा मुम्बई से आए रामप्रिय गंगवार तथा मोनाड स्कूल संजय सिकदार के सहयोग से विभिन्न तरह के नाटक तथा संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसे रंगभूमि का नाम दिया। रामप्रिय गंगवार जी पिछले आठ वर्षो से रंगमंच से जुडे हुऐ है तथा 2 वर्ष इन्होने सिनेमा में भी काम किया है। रामप्रिय गंगवार जी ने राष्ट्रीय नाटय विद्यालय दिल्ली भारतेन्दु नाटय अकेडमी लखनऊ से एक्टिंग में रेजीडेंसियल वर्कशाप से ट्रेनिंग ली हैं। आज आयोजित प्रमुख नाटको,नुक्कड नाटक सुरों का दृश्य,यह नाटक सुरो से नही भावनाओं और स्मृतियों से बुना गया हैं नाटक हरिश्चन्द्र,सत्य और धर्म के प्रति अटूट निष्ठा की गाथा है। सर्कस और सन्नाटा मे यह जानता हू कि मैं कुछ नही जानता,मुख्य थे । इसके अलावा छात्रवास के छात्रो द्वारा दोहा एवम कविता का पाठ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमति नेहा भारद्वाज,विधालय प्रबंधन के सदस्य श्री संजय सिहं, श्री अजीत सिंह,श्री सजल डाबर, श्रीमति प्रेरणा डाबर,श्रीमति मीनाक्षी रावत,श्रीमति अंजलि, आयुष्मान स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमती इंद्रजीत कौर सहित शिक्षक/शिक्षिकाएं तथा छात्रावास में रहने वाले छात्रों के अभिभावक गण उपस्थित रहे जिन्होंने उक्त कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की ।

You cannot copy content of this page