
गदरपुर । श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार पुत्रों बाबा अजीत सिंह, जुझार सिंह ,जोरावर सिंह, फतेह सिंह,पिता गुरु तेग बहादुर,माता गुजरी कौर के अलावा अन्य शहीदों की याद में गुरुद्वारा सिंह सभा दूरस्थ ग्राम नारायणपुर दोहरिया में शहीदी वार्तालाप का आयोजन करते हुए आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के बच्चों को शिक्षण सामग्री एवं गर्म वस्त्रों का निशुल्क वितरण किया गया। सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संयोजक देवेंद्र सिंघ द्वारा चार साहिबजादों की लासानी शहादत पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो पर चलने का आह्वान किया । उन्होंने मोतीराम मेहरा,दीवान टोडरमल,गनी खान,नवी खान,पीर बुध्दू शाह, निहंग खान,रायकल्ला,माता हरशरण कौर के अलावा सेवादार पंजाबा तथा गुलाबा की सेवा सहयोग का वर्णन किया । संगत ने बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे के साथ उत्साह वर्धन किया । इस दौरान ग्रंथी भाई प्रेम सिंह द्वारा सोदर रहिरास साहिब का पाठ एवं सर्वत्र सुख शांति की अरदास की। इस दौरान जगदीप कौर,साहिब कौर,रमन कौर,चमन कौर,सुमन कौर,गुरविंदर कौर,हरनीत कौर,गुरबाणी कौर, नवजीत कौर,परविंदर कौर, अर्चना,आंचल,हरजोत कौर, सहज कौर,जशनदीप,प्रीत कौर, काजल कौर,नवजोत सिंह,रविंद्र सिंह,प्रिंस,कमलजीत कौर सहित तमाम संगत मौजूद रही ।










