
पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी ने सितारगंज कोतवाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अस्लहो की बारीकी से जांच पड़ताल करने के बाद कोतवाली के सब इंस्पेक्टरों को पिस्टल,राइफल, रिवाल्वर जैसे आधुनिक हथियारों को खोलने और लॉक करने जैसी जरूरती चीजों का ट्रायल भी किया गया, इसके अलावा निरीक्षण के दौरान मुकदमे में पंजीकृत वाहन रजिस्टर कंप्यूटर ऑफिस शौचालय एवं नए भवन का निरीक्षण भी किया, पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि पिस्टल रिवाल्वर का ट्रायल भी किया गया है उन्होंने कहा कई बार बदमाशों से मुठभेड़ भी हो जाती है इसीलिए ट्रायल होना अनिवार्य है निरीक्षण के दौरान पहले से काफी सुधार हुआ है मुकदमे में पंजीकृत वाहन, जरूरी कागजात रजिस्टर का रख रखाव कंप्यूटर कक्ष ऑफिस और मैस (किचन) जैसी महत्वपूर्ण जगह पर साफ सफाई और रखरखाव संतोष जनक पाया गया।











