Spread the love

सितारगंज पूर्व विधायक नारायण पाल ने सितारगंज के मेन चौराहे पर उन लोगों को कपड़े बांटे जो गरीब असाह एवं निर्धन थे वहीं उपस्थित पूर्व विधायक नारायण पाल ने कहा कि यह कोई राजनीति नहीं है ठंड और कोहरे को देखते हुए आज हमने निर्धन लोगों को गर्म कपड़े जैसे कंबल एवं जैकेट दिए हैं जिससे निर्धन आदमी अपने आप को ठंड से बचा सके गर्म कपड़े लेकर गरीबो के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पूर्व विधायक नारायण पाल का धन्यवाद किया वहीं उपस्थित करमजीत सिंह उर्फ कर्म भाई ने कहा कि नारायण पाल जी विधायक नहीं है फिर भी गरीबों को सहारा देते हैं एवं मदद करते हैं वैसे भी इनका नारा है जहां बुलाया वही आया तो नारायण पाल जी के द्वारा लगातार गरीबों को मदद होती रहती है इस मौके पर मनप्रीत सिंह महार करमजीत सिंह शमशेर सिंह बचन सिंह गुरमेल सिंह नरेंद्र सिंह सुखवंत सिंह आशु हैदर गुरमीत सिंह परमजीत सिंह गुरमेल सिंह आकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page