
जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की कक्षा 11 की छात्रा एंजिल बांगा ने अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (AKFI) उत्तराखंड द्वारा हाल ही में आयोजित राज्य चयन कार्यक्रम में भाग लेकर जूनियर राष्ट्रीय बालिका कबड्डी चैम्पियनशिप में उत्तराखंड राज्य से अपना स्थान सुनिश्चित किया है। विद्यालय के लिए यह बहुत ही गर्व एवं हर्ष का विषय है कि एंजिल बांगा कोलकाता में आयोजित होने वाली 51वीं जूनियर राष्ट्रीय बालिका कबड्डी चैम्पियनशिप में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।


उनकी उपलब्धि विशेष रूप से उल्लेखनीय है क्योंकि वह ऊधमसिंहनगर जिले से चुनी गई एकमात्र खिलाड़ी हैं। यह चयन एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धापूर्ण प्रक्रिया के बाद हुआ है। इस प्रतियोगिता में राज्य भर से 52 प्रतिभागियों में से 14 खिलाड़ियों को उत्तराखंड टीम के लिए चयनित किया गया है।
विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने एंजिल बांगा को उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उनकी तथा उनके प्रशिक्षकों के समर्पण एवं सतत अभ्यास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि विद्यालय हमेशा विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षिक, रचनात्मक गतिविधियों तथा खेल प्रतियोगिताओं में सहभागिता के लिए प्रेरित करता है और उन्हें हर संभव योगदान प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि एंजिल ने प्रदेश के शीर्ष खिलाड़ियों में अपना स्थान सुनिश्चित करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। उनकी उपलब्धि से सभी खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। विद्यालय के निदेशक सुधांशु पंत एवं समस्त अनुभाग प्रमुख, विभागाध्यक्ष तथा शिक्षकों ने उनकी असाधारण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी तथा आगामी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन एवं सफलता के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की।








