Spread the love

नगर के खटीमा रोड पर बीते रविवार को आर.के. माटा हायर सेकेंडरी स्कूल बिडौरा मझोला में विद्यालय की स्थापना के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य एवं ऐतिहासिक वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं से लेकर वरिष्ठ विद्यार्थियों तक द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों, देशभक्ति गीतों, नृत्य, नाट्य मंचन एवं लोकसंस्कृति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दुग्ध संघ अध्यक्ष (उधम सिंह नगर) श्रीमती प्रभा रावत एवं विशिष्ट अतिथि योगेंद्र रावत रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने की। जिला पंचायत सदस्य एचता भास्कर संभल के साथ अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों को मंच पर साकार कर दिया, जिसकी अतिथियों, अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों ने खुले दिल से सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सरदार जगजीत सिंह माटा एवं प्रधानाचार्य सर्वजीत सिंह ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सर्वांगीण विकास को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम का सफल एवं आकर्षक संचालन गुरजोत सिंह एवं तन्मय श्रीवास्तव द्वारा किया गया। समारोह में ध्रुव नारायण शर्मा, हरजीत सिंह, जगदीश गुरानी, नरेश तिवारी, धर्मेंद्र चौधरी, रचित गर्ब्याल, राखी जोशी, कविता कोरंगा, कंचन, जसविंदर, गीता कन्याल, निर्मल, सरिता राणा, प्रियंका राणा, आशा, ऋतु, गीता जोशी, बलविंदर कौर, कविता जोशी, कमला जोशी, ज्योति भट्ट सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण, अभिभावक, गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे, जिससे पूरा वातावरण उत्सवमय एवं उल्लासपूर्ण बना।

You cannot copy content of this page