
गदरपुर । माई भारत उधम सिंह नगर विकासखंड गदरपुर की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनीशा चावला द्वारा एस एस पब्लिक स्कूल गदरपुर में खंड स्तरीय/ग्राम स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रेमा विश्वास द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया गया। सभी खिलाड़ियों के द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनीशा चावला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रेमा विश्वास को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया गया। प्रेमा विश्वास द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों के साथ अपने विचार,अनुभवों और उपलब्धियां को सांझा कर युवाओं का उत्साहवर्धन किया गया । राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनीशा चावला ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं के बीच खेल संस्कृति और खेल भावना को प्रोत्साहित करना है और ऐसे ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहित करना है जिनके लिए न्यूनतम वित्त ढांचा तथा उपकरणों की आवश्यकता हो । पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुस्कान चावला ने युवाओं को जीवन में खेल के महत्त्व के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में टीम प्रतिस्पर्धा व व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। टीम प्रतिस्पर्धा में बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में एसएस पब्लिक स्कूल गदरपुर की टीम विजेता व सकैनिया स्टेडियम की टीम उपविजेता बनी।बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में सकैनिया स्टेडियम विजेता और सेंट मैरी स्कूल गदरपुर की टीम उपविजेता बनी।व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में दिव्यांश प्रथम, यशवर्धन द्वितीय व दीपक तृतीय, बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में अनुप्रिया प्रथम, जानवी द्वितीय व शगुन तृतीय, बालक वर्ग की लंबी कूद में भारत प्रथम, प्रज्वल द्वितीय व वरुण तृतीय और बालिका वर्ग की लंबी कूद में जानवी प्रथम, मान्यता द्वितीय व मानसी तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अरविंद पांडे ने शिरकत की। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनीशा चावला द्वारा विधायक अरविंद पांडे को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया गया। विधायक अरविंद पांडे ने टीम प्रतिस्पर्धा व व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। अरविंद पांडे ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिए सबसे आवश्यक है सकारात्मक सोच, एकाग्रता, मानसिक दृढ़ता और नियमित अभ्यास क्योंकि कड़ी मेहनत और समर्पण से ही सफलता मिलती है। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कोच संदीप व शालिनी ने निभाई। कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह,राजेश सक्सेना,राजकुमार चावला,रवि पाल,बृजेश दुबे,हनी व भारी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे ।










