Spread the love

सितारगंज। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी सरकड़ा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 25 दिसंबर 2025 की रात्रि चेकिंग के दौरान नकटपुरा तिराहे के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे एक संदिग्ध युवक को नीले रंग के प्लास्टिक के कट्टे के साथ पकड़ा गया। तलाशी लेने पर कट्टे से 52 पाउच कच्ची शराब (लगभग 26 लीटर) बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गुरदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम बिचवा थाना नानकमत्ता बताया। मौके पर ई-साक्ष्य ऐप से वीडियोग्राफी करते हुए पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी की और आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर चालान किया। पुलिस के अनुसार बरामद शराब से तीक्ष्ण गंध आ रही थी, जिसे विभागीय अनुभव के आधार पर कच्ची शराब माना गया। नमूना लेकर शेष माल सील किया गया और आरोपी को हिरासत में लेकर थाना सितारगंज भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

You cannot copy content of this page