
काशीपुर -हिन्दू समाज श्री बाला जी सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकमल रस्तोगी ने उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष आदिश गर्ग को हिन्दू समाज को संगठित करने के उद्देश्य, गर्ग की संगठन के प्रति लगन को देखते हुए सेना का राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया है!महामंत्री के सहयोगी सेना के कर्मठ भरत बिष्ट को उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है!संगठन के उच्च शीर्ष के पदाधिकारियो शीशराम रवि, प्रमोद कुमार आहूजा, हरवीर चौहान,अतुल शर्मा, आरती जोशी, सुभाष गुर्जर,नरेंद्र देव शर्मा व करुणा विश्नोई व अन्य हिन्दू सामाजिक संगठनों ने बधाई देते हुए संगठन को सनातन धर्म के प्रति जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय भी लिया.











