
सितारगंज चौकी शक्तिफार्म क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की योजना बना रहे तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक प्रकाश चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम जब सिरसा रोड से बनशक्ति मंदिर की ओर कच्चे रास्ते पर गश्त कर रही थी, तभी पेड़ के नीचे आग जलाकर बैठे संदिग्ध व्यक्तियों पर शक हुआ। पुलिस को देखकर तीनों भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया गया। तलाशी में दो अभियुक्तों के पास से दो रामपुरिया चाकू, जबकि तीसरे के पास से एक आला नकब (सरिया का टुकड़ा), टार्च और चाबियों का गुच्छा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने नशे की लत के चलते चोरी की योजना बनाने और बंद दुकानों के ताले तोड़ने की तैयारी की बात स्वीकार की। पुलिस ने अभियुक्तों 24 वर्षीय सत्यम राय पुत्र सुकेंदु राय निवासी गोविंदनगर पाड़ा गांव,23 वर्षीय देव उर्फ रोहित अधिकारी पुत्र अशोक अधिकारी वार्ड 6 शक्तिफार्म व 32 वर्षीय मुकेश दास पुत्र निताई दास टैगोरनगर वार्ड 7 शक्तिफार्म को धारा 313 बीएनएस व आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर बरामद माल को सील कर लिया है। पुलिस का कहना है कि समय रहते कार्रवाई न होती तो क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा सकता था।










