Spread the love

सितारगंज कोतवाली सितारगंज क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक सनसनीखेज आगजनी की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए महज 8 घंटे के भीतर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। ग्राम सरकड़ा निवासी टेंट व्यवसायी धरमेंद्र कश्यप के सिसैया-हल्दुआ रोड स्थित गोदाम में 18 दिसंबर की रात उस समय आग लगा दी गई, जब गोदाम में भारी मात्रा में टेंट व अन्य सजावटी सामान रखा हुआ था। पुलिस जांच में सामने आया कि गोदाम में काम करने वाले मजदूर करन ने एडवांस मजदूरी की मांग की थी, जिसे कुछ दिन बाद देने की बात कहने पर वह आगबबूला हो गया और बदले की भावना से अपने साथी रामबाबू के साथ मिलकर पेट्रोल डालकर गोदाम में आग लगा दी। इस भीषण आगजनी में वादी की वर्षों की मेहनत से अर्जित लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली सितारगंज में एफआईआर संख्या 412/2025 धारा 326(g)/352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक के पर्यवेक्षण में गठित विशेष टीम ने सटीक सुरागरसी और मुखबिर की सूचना पर 23 दिसंबर की रात नकपुरा चौराहा, सरकड़ा से दोनों नामजद अभियुक्तों करन (19 वर्ष) और रामबाबू (18 वर्ष), निवासी ग्राम सुसवार, थाना जहानाबाद, जिला पीलीभीत (उ.प्र.) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस अब अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच कर उन्हें न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई कर रही है, वहीं इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और अपराधियों के प्रति सख्त संदेश गया है।

You cannot copy content of this page