
रूद्रपुर मा० उपाध्यक्ष (राज्य स्तरीय)बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति, उत्तराखण्ड ज्योति प्रसाद गैरोला ने जिला सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा की।समीक्षा बैठक में मा० उपाध्यक्ष द्वारा बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत माह अक्टूबर, 2025 में जारी रैंकिग में डी क्षेणी में आये मदों, हर घर जल,प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना,पी०एम०जी०एस०वाई०के सम्बन्धित अधिकारियों से डी श्रेणी आने के सम्बन्ध में जानकारी ली गई तथा सम्बन्धित अधिकारियों को डी श्रेणी की मदों को ए श्रेणी में लाने हेतु निदेशित किया गया। उन्होने इसी तरह बी तथा सी श्रेणी प्राप्त मदों से सम्बन्धित अधिकारियों को भी ए श्रेणी प्राप्त करने हेतु आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ग्रामीण स्तर पर जाकर लोगों को योजनओं की जानकारी देते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाये। उन्होने कहा कि कभी-कभी पात्र व्यक्ति योजनाओं की जानकारी न होने के कारण लाभ नही ले पाते है। इसलिए विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाये। मा० उपाध्यक्ष ने समस्त अधिकारियों को सभी मदों में ’’ए’’श्रेणी प्राप्त करने तथा जनपद को गत वर्ष की भाँति ही प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु निर्देश दिये।।मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमन्त्री मातृ वन्दन योजना के अन्तर्गत दो मदों में जनपद में मानक से अधिक लक्ष्य होने से रैंकिग प्रभावित हुई है। उन्होने बताया कि प्रधानमन्त्री मातृ वन्दन योजना की मद में शासन को लक्ष्य कम करने हेतु पत्राचार किया गया है। उन्होने विश्वस दिलाया कि बैठक में जो निर्देश दिये गये है उनका शतप्रतिशत पालन करते हुए जनपद को बीस सूत्री कार्यक्रम में जनपद को ए श्रेणी में लाया जायेगा।अधिशासी अभियन्ता पेयजल खटीमा द्वारा अवगत कराया गया कि हर-घर जल योजना में शासन से पूर्ण हुये कार्यों की धनराशि अवमुक्त होने के उपरांत हम इस मद में ए श्रेणी रैकिंग प्राप्त कर लेगें। अधिशासी अभियन्ता, पी०एम०जी०एस०वाई०, द्वारा अवगत कराया गया कि पी०एम०जी०एस०वाई० मद में माह मार्च, 2026 में कार्य कराते हुए ए श्रेणी प्राप्त कर लिया जाएगा।बैठक के उपरांत मा0 उपाध्यक्ष ने ग्राम पंचायत भमरौला में पहुंचकर स्थानीय लोगों से संवाद कर सरकार द्वार चलायी जा रही जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी ली। उन्होने कहा कि जन जन की सरकार- जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत न्यायपंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा। उन्होने कहा कि शिविर में अधिक से अधिक लोग पहुंचकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाये। इस दौरान ग्राम प्रधान गौसिया रहमान ने क्षेत्र में कराये गये कार्यो की विस्तृत जानकारी दी।बैठक में संयुक्त निदेशक, अर्थ एवं संख्या, बीस सूत्री कार्यकम, देहरादून, टी०एस०अन्ना, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० के०के० अग्रवाल, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, प्रभारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रीति चोपडा, अपर सांख्यकी अधिकारी देहरादून अरविन्द सैनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई बीएस डांगी, लघु सिचाई सुशील कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल आदि मौजूद थे।











