Spread the love

सितारगंज केंद्र का नाम रोशन
यूसीमैस द्वारा प्रथम उत्तराखंड राज्य स्तरीय फ्लैश प्रतियोगिता का आयोजन 21 दिसंबर 2025 को रुद्रपुर शहर में सफलतापूर्वक किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे उत्तराखंड से लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी असाधारण मानसिक गणना क्षमता का प्रदर्शन किया।
यह प्रतियोगिता फ्लैश मेथड पर आधारित थी, जिसमें स्क्रीन पर कुछ क्षणों के लिए संख्याएँ प्रदर्शित की गईं और विद्यार्थियों को उन्हें देखकर मानसिक गणना करनी थी। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों की फोटोग्राफिक मेमोरी, एकाग्रता, गति एवं आत्मविश्वास को परखने का एक प्रभावशाली माध्यम रही।यूसीमैस सितारगंज के निदेशक श्री हर्षित पांडेय एवं श्रीमती दीपाली पांडेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उनके केंद्र, सितारगंज से कुल नौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों ने अत्यंत अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।यूसीमैस सितारगंज के विजेता विद्यार्थी इस प्रकार रहे:यशमीत कौर – चैंपियन ट्रॉफीमुदित राठी – प्रथम उपविजेता ट्रॉफीप्रगति गुप्ता – तृतीय उपविजेता ट्रॉफीबुशरा – चतुर्थ उपविजेता ट्रॉफीएकम ज्योत सिंह – चतुर्थ उपविजेता ट्रॉफी
योगांश – चतुर्थ उपविजेता ट्रॉफीमिलनदीप कौर – पंचम उपविजेता ट्रॉफीइस अवसर पर श्री हर्षित पांडेय एवं श्रीमती दीपाली पांडेय स्वयं प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए अभिभावकों के सहयोग और प्रयासों की भी प्रशंसा की, और कहा कि अभिभावक ही यूसीमैस सितारगंज की वास्तविक रीढ़ हैं।
श्री हर्षित पांडेय ने सभी विजेता एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों के मानसिक विकास, एकाग्रता एवं आत्मविश्वास को मजबूत करती हैं।
यूसीमैस उत्तराखंड सभी विद्यार्थियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ। आगे भी ऐसे ही सफलता की ऊँचाइयों को छूते रहें।

You cannot copy content of this page