
ग़दरपुर । क्षेत्र में सेना और पुलिस से रिटायर्ड अधिकारी द्वारा संचालित मौर्य एकेडमी गूलरभोज रोड गदरपुर में स्थित है जहां पर विभिन्न प्रकार की नौकरियों से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है और यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर क्षेत्र के बहुत से युवा युवतियां ने अपना सपना साकार किया हैं,अभी 8 दिसंबर 2025 को ही 5 छात्र आर्मी अग्निवीर में चयन होकर देश की सेवा के लिए गए हैं ।एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि आज एक और छात्र अनमोल पुत्र श्री लीलाधर, निवासी – ग्राम – खानपुर पश्चिम, गदरपुर,उधम सिंह नगर, उत्तराखंड का आर्मी टेक्निकल में चयन हुआ है । आर्मी टेक्निकल में चयनित होने पर एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार एवं समस्त स्टाफ और एकेडमी के सभी छात्र-छात्राओं ने अनमोल को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।










