
सितारगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही सूरज मिस्त्री पुत्र रंजन मिस्त्री निवासी शक्ति फार्म नंबर 1 सितारगंज वर्तमान में मुख्यालय स्तर से प्रचलित अभियान नशा मुक्त देवभूमि के तहत वांछितो/वारण्टीयों व ईनामी अपराधियों व अवैध असलाहों की बरामदगी के क्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में प्रचलित अभियान के अंन्तर्गत दिनांक-18.12.2025* की रात्री में पुलिस बल ने चैकिंग के दौरान शक्तिफार्म वन शक्ति मन्दिर तिराहे से पिपलिया को जाने वाले कच्चे रास्ते के पास से सूरज मिस्त्री पुत्र रंजन मिस्त्री निवासी शक्ति फॉर्म न0- 01 बैकुण्ठ पुर कोतवाली सितारगंज उधम सिंह नगर , उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर अभियुक्त सूरज मिस्त्री के कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया है । उक्त संबध में अ0 उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह बोरा की दाखिला फर्द बरामदगी के आधार पर कोतवाली सितारगंज में FIR NO-410/2025धारा-25
(1ख)ख आर्म्स एक्ट बनाम सूरज मिस्त्री पंजीकृत किया गया है । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा नशे का आदि होना तथा नशे की पूर्ती के लिये छोटी-मोटी चोंरिया करना बताया तथा रात्री में अपने बचाव के लिये अपने पास चाकू रखना बताया अभियुक्त की आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । आगे भी अवैध असलाहों की बिक्री /तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी । इस मौके पर अ0 उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह बोरा कोतवाली सितारगंज उधम सिंह नगर, कानि भुवन आर्या कोतवाली सितारगंज उधम सिंह नगर ,कानि भवान सिंह कोतवाली सितारगंज उधम सिंह नगरआदि रहे










