
नानकमत्ता साहिब स्थित न्यू लाइट स्कूल में “खेल से ही पहचान है” की थीम पर खेलो इंडिया खेलों पर आधारित एक भव्य खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल सिंह राणा द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ की गई, जिसके पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेलों में बच्चों ने उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर न्यू लाइट स्कूल के ओनर एवं प्रबंध निदेशक मलूक सिंह खिंडा ने कहा कि विद्यालय में हर वर्ष इस प्रकार के खेल आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास करते हैं।
मुख्य अतिथि विधायक गोपाल सिंह राणा ने विद्यालय द्वारा आयोजित इस खेल कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जीवन में अत्यंत आवश्यक हैं। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास करते हैं, बल्कि आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को इस सराहनीय पहल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान खेल भावना और अनुशासन का सुंदर उदाहरण देखने को मिला। बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
इस मौके पर एमडी मलूक सिंह खिंडा, सतनाम सिंह, बलजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, सतनाम सिंह निक्कू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन खेल प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन और धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।








