Spread the love

  • भाकपा(माले) को हर मोर्चे पर, हर संभव तरीके से मज़बूत करने का संकल्प ।

भाकपा माले की रुद्रपुर इकाई ने 18 दिसम्बर को कॉमरेड विनोद मिश्रा की 27वीं बरसी पर क्रांतिकारी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए हेड मास्टर निशान सिंह भवन रुद्रपुर में “संकल्प दिवस” का आयोजन किया.

भाकपा( माले ) के राज्य सचिव कॉमरेड इंद्रेश मैखुरी ने बताया कि 1970 के दशक के शुरुआती भयंकर झटके और बिखराव के बाद भाकपा (माले) को दोबारा खड़ा करने और संगठित करने से लेकर, 1990 के दशक में संघ-भाजपा के बढ़ते ख़तरनाक हमलों के चुनौतीपूर्ण दौर का मुकाबला करने के लिए पार्टी को तैयार करने तक कॉमरेड विनोद मिश्र ने हमारे लिए एक शानदार, गौरवशाली कम्युनिस्ट विरासत हमारे हवाले की है. उनकी अगुवाई में पार्टी ने हर तरह की बाधाओं को पार किया और भारत के इतिहास व समाज को समझने के लिए अपनी मार्क्सवादी समझ को लगातार विकसित व मज़बूत करते हुए व्यापक जन-संघर्षों को खड़ा किया.

इस दौरान जिला प्रभारी केके बोरा ने कहा कि दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और बिहार तक एक के बाद एक राज्य चुनावों में मिली जीतों से बेलगाम होकर मोदी सरकार ने पूरे देश में अपने फासीवादी हमलों को तेज़ कर दिया है. ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ (SIR) के नाम पर मतदाता सूची से नामों की कटाई की देशव्यापी मुहिम चलाई जा रही है. नए श्रम कोड और निजीकृत शिक्षा के ज़रिए मज़दूर तबके और छात्रों पर कॉर्पोरेट नियंत्रण को और मज़बूत किया जा रहा है, मनरेगा की रोजगार गारंटी योजना को खत्म किया जा रहा है, परमाणु सुरक्षा को विदेशी पूंजी के हवाले कर दिया है, बीमा क्षेत्र को सौ प्रतिशत विदेशी निवेश के लिए खोल दिया है. संघीय ढाँचे पर हमला तेज़ हो चुका है और पूरे देश में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की खाई को ज़बरदस्ती और गहरा किया जा रहा है. इसके खिलाफ संघर्ष तेज करना ही कामरेड विनोद मिश्र को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

संकल्प दिवस पर नए साल में पार्टी का विस्तार करने, पूरे संगठन को नई ऊर्जा से खड़ा करने, और अपने आंदोलन को और ऊँचाई पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार खड़े होकर आने वाले साल में पार्टी संगठन को और अधिक गतिशील, संगठित, अडिग और जुझारू बनाने के लिए अपनी हर ताक़त झोंक देने और पूरी ताक़त के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया.

संकल्प दिवस आयोजन में जिला प्रभारी केके बोरा, जिला सचिव ललित मटियाली, दिनेश तिवारी, अमनदीप कौर, ज्ञानी सुरेन सिंह, अनिता अन्ना, कमलेश कार्की, रंजन विश्वास, उत्तम दास, नरेश, विजय शर्मा, प्रीति, जगजीत कौर, नरेश कुमार, नवजोत सिंह आदि शामिल रहे.

You cannot copy content of this page