Spread the love

प्रथम पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई बाइक एवं नगद धनराशि

गदरपुर । मीरी पीरी खालसा अकैडमी रतनपुरा,उत्तराखंड में गुरु तेग बहादुर जी के 350 में शहीदी दिवस को समर्पित,कौन बनेगा गुरु का प्यारा, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 95 कथावाचक,
ग्रंथी,रागी,पाठी तथा प्रचारकों ने भाग लिया । हाट सीट राउंड में कथावाचक हरविंदर सिंह रुद्रपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया उन्हें प्रथम पुरस्कार के रूप में नगद धनराशि और बाइक प्रदान की गई। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य हरमन सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई, इसमें गुरबाणी,गुरु इतिहास एवं सिख इतिहास से संबंधित पंजाबी भाषा में लिखित व मौखिक परीक्षा तथा हाट सीट राउंड शामिल था । प्रारंभिक परीक्षा में सफल पांच प्रतिभागियों को हाट सीट तक पहुंचने का अवसर मिला,जिनमें आत्मा सिंह,विक्रमजीत सिंह, रणजीत सिंह,हरविंदर सिंह और महिला प्रतिभागी सर्वजीत कौर शामिल रहे । हॉट सीट के अंतिम दौर में हरविंदर सिंह प्रथम, रणजीत सिंह द्वितीय व विक्रमजीत सिंह तृतीय रहे। सरबजीत कौर चौथे और आत्मा सिंह पांचवें स्थान पर रहे । विजेताओं को मीरी पीरी खालसा अकैडमी और गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद सर के मुख्य सेवादार बाबा अनूप सिंह ने स्मृति चिन्ह एवं नगद धनराशि देकर सम्मानित किया । प्रथम पुरस्कार में बाइक,द्वितीय को ₹15000, तृतीय को ₹10000 चतुर्थ को रु 4500 और पंचम को ₹4000 की धनराशि प्रदान की गई । बाबा अनूप सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं कथा वाचकों,ग्रंथियों,रागियों,पाठियों एवं प्रचारकों के ज्ञानवर्धन का माध्यम बनती है । इस अवसर पर रामपुर उत्तर प्रदेश से पहुंचे गुरु घर के सेवादार लखविंदर सिंह,निर्मल सिंह,मनमीत सिंह तथा अवतार सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से धर्म प्रचार के लिए एक प्लेटफॉर्म भी तैयार होगा और सिख धर्म के सिद्धांतों के प्रचार एवं प्रसार के लिए सभी को प्रेरणा मिलेगी । कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मनदीप कौर, उपप्रधानाचार्य हरमनजोत सिंह, जितेंद्र मिगलानी ,सुखविंदर सिंह,जसवीर सिंह,दलजीत
सिंह के अलावा वरिष्ठ प्रचारक कश्मीरा सिंह,सतनाम सिंह शौकी, हरजिंदर सिंह, देवेंद्र सिंघ,रागी गुरजीत सिंह,रागी हरजीत सिंह,नरेंद्र सिंह,दलविंदर सिंह, कर्म सिंह,गुलशेर सिंह,सुखवंत सिंह सिमनजीत सिंह,ज्ञान सिंह,गुरप्रीत सिंह,राम सिंह,जगतार सिंह,कुलदीप सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।

You cannot copy content of this page