
माई युवा भारत ऊधम सिंह नगर की ओर से रूद्रपुर ब्लॉक के सूर्यनगर में एकदिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाजिसमें मुख्य अतिथि जितेंद्र गौतम जी (ब्लॉक प्रतिनिधि रूद्रपुर)ने कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया,पुरुष वर्ग में कब्बडी, 400 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद वहीं महिला वर्ग में खो खो,200 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआपुरुष वर्ग कबड्डी में नज़ीमाबाद टाइगर ने गऊघाट को हराकर जीत हासिल की और महिला वर्ग खो खो में नज़ीमाबाद ने सूर्यनगर टीम को हराकर जीत हासिल की |
पुरुष वर्ग में दौड़ में प्रथम पवन जोशी द्वितीय पवन कुमार एवं तृतीय आकिब रहे और वहीं लंबी कूद में प्रथम 1 उमंग बिष्ट. द्वितीय अरुण चौहान तृतीय स्थान अमन ने जीत हासिल की वहीं महिला वर्ग दौड़ में प्रथम शीतल आर्या द्वितीय पायल कुमारी एवं तृतीय स्थान पर परी शर्मा ने जीत हासिल की |
लंबी कूद में प्रथम स्थान दीपिका बिष्ट द्वितीय स्थान शीतल और तृतीय स्थान पर काजल ने जीत हासिल की,
मुख्य अतिथि जितेंद्र गौतम जी एवं विशिष्ट प्रमोद मित्तल जी (भाजपा जिला मंत्री)और बीडीसी रीना कुमारी जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |विजेता खिलाड़ियों को अतिथि द्वारा ट्राफी,मेडल्स एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई |माई युवा भारत ऊधम सिंह नगर रूद्रपुर ब्लॉक के वॉलिंटियर अर्जुन यादव ने सभी खिलाड़ियों के खेल भावना की सराहना की और जीते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं,इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान अजय साहनी जी,वार्ड मेंबर जमालुद्दीन जी,योग प्रशिक्षक दीपक देव जी, एडवोकेट अनिल यादव जी,दीपा देव जी,सतेंद्र यादव जी,दीपा दानू जी,विक्रम मेहता जी,उमेश गौतम जी,इरफान जी, होरी लाल जी,सुनील यादव इत्यादि लोग शामिल रहें |










