
सितारगंज नानकमत्ता का रहने वाला राजेश सिंह नाम का व्यक्ति उम्र लगभग 45 वर्ष जो की सुबह अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था लेकिन सिसोना डिग्री कॉलेज के सामने उसका एक्सीडेंट हो गया जिसको रहागिरो के द्वारा सी एच सी सितारगंज लाया गया वहीं उपस्थित डॉक्टर के द्वारा चेक करने पर पता लगा कि राजेश सिंह की मृत्यु हो चुकी है डॉक्टर अभिनव ने बताया कि राजेश सिंह की मृत्यु एक्सीडेंट के कारण हुई जिसको अस्पताल लाने पर पता लगा कि वह मृत है और उसको यहां से खटीमा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की कार्यवाही जांच के बाद ही की जाएगी










