

प्रथम पांच प्रतिभागियों में हाट सीट पर प्रथम शिव शरण,द्वितीय मयंक विष्ट एवं तृतीय रही दीक्षा


गदरपुर/नवाबगंज । श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी को समर्पित 350 वें साल पर “कौन बनेगा गुरु का प्यारा” प्रतियोगिता मीरी पीरी खालसा अकेडमी रतनपुरा /नवाबगंज में आयोजित की गयी। जिसमें 40 से अधिक स्कूलों के 350 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में 3 राउन्ड रखे गये थे। प्रतियोगिता सिक्ख इतिहास को लेकर हिन्दी में लिखित एवं मौखिक परीक्षा तथा हॉटसीट राउन्ड के साथ आयोजित की गयी। मौखिक परीक्षा में उत्तीर्ण टॉप 5 प्रतिभागियों ने कौन बनेगा गुरु का प्यारा,हॉट सीट राउन्ड खेला जिसमें प्रथम शिवी सरन जे०के कान्वेंट स्कूल, द्वितीय मयंक बिष्ट होली कृष्णा कालेज,तृतीय दीक्षा गुरुनानक पब्लिक स्कूल,चतुर्थ लवली,मिल्टन अकेडमी एवं पंचम स्थान पर अदिति जेके कान्वेंट स्कूल रहे । विजयी प्रतिभागियों में प्रथम इनाम बीस हजार रुपए, द्वितीय इनाम पन्द्रह हजार रुपए, तीसरा इनाम दस हजार रुपए, चौथा इनाम सात हजार रुपए एवं पांचवां इनाम पांच हजार रुपये का मीरी पीरी खालसा एजुकेशनल एवं ट्रस्ट के द्वारा बाबा अनूप सिंह जी के द्वारा प्रदान किये गये। उक्त कार्यक्रम में स्थानीय स्कूलों के प्रतिभागियों के साथ साथ क्षेत्रवासियों एवं आस पास के लोगों ने भी कार्यक्रम का आनन्द लिया। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद सर नवाबगंज, उत्तराखंड/उत्तर प्रदेश के मुख्य सेवादार वीर अनूप सिंह जी एवं उप प्रधानाचार्य हरमन जोत सिंह ने आये हुए स्कूलों के बच्चों एवं उनके टीचर्स के अलावा स्कूल प्रबंधकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों में हर प्रकार का ज्ञान बढ़ाने का कार्य करती है जो कि न केवल सिक्ख बच्चों के लिये बल्कि हिन्दू एवं अन्य गैर सिक्ख बच्चों के लिये भी रखी गयी। उन्होने यह भी बताया कि आगामी 17 दिसम्बर को यह प्रतियोगिता पंजाबी भाषा में रागी,पाठी,प्रचारक ,ढाढ़ी एवं कविश्री के लिये आयोजित की जायेगी। जिसमें धन नगद धनराशि के अलावा प्रथम पुरस्कार मोटरसाइकिल है ।









