Spread the love


गदरपुर ।श्री गुरु तेग बहादुर तथा शहीद भाई मती दास,भाई सती दास एवं भाई दयाला जी के 350 वें शहीदी शताब्दी को समर्पित श्री आनंदपुर से 7 दिसंबर को रवाना होकर 24 दिसंबर को गुरुद्वारा धोबड़ी साहब आसाम पहुंचने वाले नगर कीर्तन का गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर एवं केला खेड़ा में पहुंचने पर जयकारों के साथ अरदास करके तथा प्रसाद वितरण करके स्वागत किया गया । श्री अकाल सहाय सेवा समिति के जत्थेदार बाबा सज्जन सिंह खालसा ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर एवं अन्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के सहयोग से गुरुद्वारा खड़क खंडा साहिब,खरीण्डवा,जिला कुरुक्षेत्र,हरियाणा की संगत द्वारा श्री आनंदपुर पंजाब के तख्त श्री केशगढ़ साहिब से 7 दिसंबर को नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी एवं पांच प्यारे शबद कीर्तनी जत्थों के साथ रवाना हुआ,जो कि 24 दिसंबर को श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मस्थली तख्त श्री पटना साहिब होते हुए गुरुद्वारा धोबड़ी साहिब आसाम में नतमस्तक होकर वापस पंजाब पहुंचेगा। उन्होंने नगर कीर्तन के साथ चल रही संगत एवं स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों तथा संगत का धन्यवाद करते हुए सभी संगत को श्री गुरु तेग बहादुर जी की गुरबाणी का एक-एक हुकुम नामा भी वितरित किया । गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पांच प्यारे एवं नगर कीर्तन में शामिल जत्थेदार के अलावा अन्य गणमान्यों का सिरोपा भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान संगत द्वारा ,बोले सो निहाल सत श्री अकाल, का जयकारा बोलकर नगर कीर्तन को गंतव्य हेतु रवानगी दी गई।

You cannot copy content of this page