Spread the love


गदरपुर । यातायात में बाधक बने फुटपाथ पर बढ़ते अतिक्रमण के विरोध में व्यापार मंडल पदाधिकारियों और वार्ड नंबर 4 के सभासद के नेतृत्व में पालिका प्रशासन की टीम ने अभियान चलाया मंगलवार को पालिका प्रशासन की टीम ने सकैनिया मोड और काशीपुर रोड पर अभियान चलाया टीम ने फुटपाथ पर 45 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर 24 घंटे में किए गए अतिक्रमण एवं कब्जे को हटाने के निर्देश दिए ,पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण नहीं हटाने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी। पालिका प्रशासन की कार्रवाई से फुटपाथ पर फल,सब्जी,कपड़े, बर्तन और अन्य सामान लगाने वालों में खलबली मच गई। सभासद रजत कुमार अश्विनी,व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, महामंत्री संदीप चावला, कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा ने नगर के मुख्य मार्ग और गूलर भोज रोड और सकैनिया रोड का भ्रमण किया उन्होंने दुकानदारों से नालियों के ऊपर और निर्धारित पीली पट्टी के बाहर सामान नहीं रखने की अपील की। अभियान के दौरान मुकेश कुमार ,अरुण चौधरी ,तौफीक अहमद,अरविंद कुमार आदि थे।

You cannot copy content of this page