Spread the love


गदरपुर । क्षेत्र में सेना और पुलिस से रिटायर्ड अधिकारियों द्वारा संचालित गूलरभोज रोड पर स्थित मौर्य एकेडमी सेना और पुलिस भर्ती में सर्वाधिक रिजल्ट देने वाली एकमात्र ऐसी एकेडमी है जहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राएं विभिन्न विभागों में चयनित होकर इस क्षेत्र का और अपना नाम रोशन कर रहे हैं। मौर्य एकेडमी के डायरेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि इस वर्ष 2025 में एकेडमी से छात्र-छात्राओं ने आर्मी अग्निवीर, SSC ( GD) मे सीआरपीएफ,सीआईएसएफ, आईटीबीपी, UP पुलिस, उत्तराखंड पुलिस मे चयनित होने के बाद फिर और 5 छात्रों ने आर्मी अग्निवीर भर्ती में चयनित होने का रिकॉर्ड बनाया है जिसमे करन पुत्र श्री रामबृक्ष,निवासी- रतनपुरा,ऊधम सिंह नगर,मोहित सिंह पुत्र श्री लीला सिंह,निवासी – केलाखेड़ा ,ऊधम सिंह नगर,पंकज सती पुत्र श्री खेमानन्द सती,निवासी – सरदारनगर,ऊधम सिंह नगर,सुखविंदर सिंह पुत्र श्री हरजीत सिंह,निवासी- रामनगर, गदरपुर ,ऊधम सिंह नगर तथा मनीष पुत्र श्री प्रेम सिंह ,निवासी- रामनगर ,गदरपुर ,ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड के है,और पांचो छात्र 8 दिसंबर 2025 को सेना में सेवा देने के लिए रुड़की और रानीखेत में जा रहे हैं।आर्मी अग्निवीर में चयनित सभी छात्रों को एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं समस्त स्टाफ और एकेडमी के सभी छात्र-छात्राओं ने हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर फास्ट न्यूज़ इंडिया के प्रभारी शाहनूर अली,अमर उजाला के प्रभारी जसपाल डोगरा, सांध्य दैनिक मंगल भूमि न्यूज़ एवं खबर पड़ताल के देवेंद्र सिंह, एकेडमी का समस्त स्टाफ एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।

You cannot copy content of this page