
किच्छा:- संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा आज अंबेडकर पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने अपने ज्ञान, संघर्ष और दूरदर्शिता से भारतीय समाज को नई दिशा दी। उन्होंने हमें समानता, न्याय और सामाजिक समरसता का मार्ग दिखाया। उनका जीवन दर्शन सदैव प्रेरणा देता रहेगा। हम सभी का दायित्व है कि उनके विचारों को आत्मसात कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की धाराएँ पहुंचाने का कार्य करें।
कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया, ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम, पिंकी डिमरी, संदीप अरोरा, जितेंद्र गौतम, मुकेश कोली, नितिन चरन वाल्मीकि, विनोद कोली, देवेंद्र शर्मा, विवेक चरन, प्रमोद गौतम, लक्ष्मी डिमरी समेत समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।










