
सितारगंज उप जिला अधिकारी के द्वारा दिए गए आदेश पर शक्तिगढ़ नगर पंचायत दस्तावेजों की हुई जांच शुरू इसके लिए उप जिला अधिकारी के द्वारा एक कमेटी गठित की गई जिसमें तहसीलदार अपार सहायक अभियंता उप कोषाधिकारी जांच गठित अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर शक्तिगढ़ नगर पंचायत के कागजातों की जांच की जा रही है जिससे क्रय विक्रय में हुए घोटालों का पता लग सके नगर पंचायत शक्तिगढ़ के सभासद पति रमेश राय ने भी इसमें कहा है कि नगर पंचायत शक्तिगढ़ चेयरमैन के द्वारा करोड़ों रुपए के घोटाले किए गए हैं हम चाहते हैं कि इसकी जांच होनी चाहिए नगर पंचायत शक्तिगढ़ चैयरमैन ने अपनी सफाई देते हुए कहा जैसा कि मेरे कार्यालय की जांच के आदेश किए गए हैं और तुरंत हमारे कागजातों की जांच शुरू कर दी ऐसा कभी हुआ नहीं है मैं पूरे उत्तराखंड में एक अकेला बंगाली समाज से चैयरमैन हूं मैं निर्दलीय चेयरमैन बना हूं जिन लोगों ने मेरे खिलाफ आइटीआर लगाई है वह भी कभी किसी समय कांग्रेस में थे मैं गरीब परिवार से हूं और पावरफुल लोगों के सामने नहीं टिक सकता इतना होते हुए मेरे खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं तो मेरे कार्यकाल से पूर्व जिनका कार्यकाल रहा है उसकी भी जांच होनी चाहिए उन्होंने कहा कि आरोप लगाना आसान काम है लेकिन आप को सिद्ध करना भी जरूरी होता है शक्तिगढ़ नगर पंचायत चेयरमैन ने बताया कि यहां रखी हमारी फाइलों को अधिकारी महोदय लेकर के जा रहे थे जिसकी हमने पी डी एफ और फोटो स्टेट कर रखी है जिससे कि हमारे खिलाफ कोई सबूत बनाकर तैयार न किया जाए क्योंकि हमें किसी पर कोई भरोसा नहीं है उन्होंने कहा कि महाशक्तियों के दबाव में हमारे खिलाफ कार्य किया जा रहा है।











